विकसित देश किसे कहते हैं ?

  विकसित देश किसे कहते हैं ?

उत्तर- जब देश की अर्थव्यवस्था सशक्त और लाभप्रद हो जाये, देश के लोगों की सेहत बेहतर हो जावे, सभी को उच्च स्तर की शिक्षा मिले, सुरक्षा व्यवस्था इतने मजबूत हो कि अन्य देश आँख उठाने का साहस भी न कर सके, कई क्षेत्रों में समर्थ बन जाये उच्च कोटि की वस्तुओं का निर्माण व उत्पादन होने लगे, ऐसी दशा जिस देश की है उसे हम "विकसित देश” कहते हैं।

Post a Comment

0 Comments