विकास के आर्थिक दृष्टिकोण की विशेषताएँ समझाइये |

 विकास के आर्थिक दृष्टिकोण की विशेषताएँ समझाइये |

उत्तर- जब देश की अर्थव्यवस्था सशक्त और लाभप्रद हो जाए, देश के लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो जाए, सभी को उच्च स्तर की शिक्षा मिले, सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत हो कि अन्य देश आँख उठाने का साहस भी नहीं कर सकें, देश कई क्षेत्रों में समर्थ बन जाए, उच्च कोटि की वस्तुओं का निर्माण व उत्पादन होने लगे, ऐसी दशा जिस देश की हो उसे हम 'विकसित देश' कहते हैं। हमारे देश में इस प्रकार की क्षमता है। हमारा यह सपना 15-20 वर्षों में पूरा हो सकता है, इसे हम आर्थिक विकास कहेंगे। विकास की अवधारणा का यह अर्थशास्त्रीय दृष्टिकोण है। इसकी कुछ विशेषताएँ हैं, जैसे-

(i) सकल राष्ट्रीय उत्पादन की वृद्धि दर में बढ़ोतरी,

(ii) रोजगार के अवसरों में वृद्धि,

(iii) अधिक उत्पादन एवं अधिक उपभोग,

(iv)  आर्थिक संसाधनों का निर्माण एवं तीव्र औद्योगीकरण ।

Post a Comment

0 Comments