गोबर खाद व कम्पोस्ट में क्या अन्तर है

                        गोबर खाद कम्पोस्ट में क्या अन्तर है

उत्तर- गोबर खाद में गाय, भैंस आदि का गोबर, मूत्र, उनके बिछावन वाला चारा तथा अन्य पदार्थ होते हैं जिनको भली-भाँति सड़ाकर खेत की मिट्टी में मिलाते हैं।

गोवर, विभिन्न फसलों, सब्जियों के अवशेष, जानवरों के रखे जाने वाले स्थान के अवशेष को नियन्त्रित अवस्था में अपघटन कराकर जो कार्बनिक पदार्थ प्राप्त किया जाता है, उसे कम्पोस्ट खाद कहते हैं।

Post a Comment

0 Comments