थाला सिंचाई विधि क्या है ?
उत्तर- इस विधि में वृक्षों के चारों ओर मिट्टी चढ़ाकर, गोल, चौकोर या वर्गाकार रूप में 90 सेमी. से 30 मी. तक थाले तैयार करते हैं। वृक्षों की दो कतारों के मध्य नाली बनाकर उसे थाला में पहुँचाया जाता है। इस विधि में सिंचाई के द्वारा जल सिर्फ धाले में दिया जाता है।
0 Comments