कम्पोस्ट खाद क्या है ?
उत्तर- कम्पोस्ट खाद - गोवर, विभिन्न फसलों, सब्जियों के अवशेष जानवरों के रखे जाने वाले स्थान के अवशेष (Cattleshed waste) को नियंत्रित अवस्था में अपघटन (Decomposition) कराकर जो कार्बनिक पदार्थ (Organic matter) प्राप्त किया जाता है, उसे कम्पोस्ट कहते हैं। गोबर की खाद की तुलना में इसमें कुछ अधिक मात्रा में पोषक तत्व होते हैं। कम्पोस्ट बनाने की नाडेप विधि सर्वोत्तम होती है व सर्वाधिक प्रचलन में है।
0 Comments