"सत्यमेव जयते"

 "सत्यमेव जयते"


पल्लवन–'सत्यमेव जयते' वाक्य संस्कृत भाषा का है। इसका सन्धि विच्छेद रूप होगा—सत्यम् एवं जयते । इसका अर्थ है-सत्य ही विजयी होता है अर्थात् सत्य की विजय होती है। यहाँ विजय का तात्पर्य सर्वोत्कृष्ट होने और सफलता पाने से है। संसार में सदा से सत्य और असत्य का विरोध और संघर्ष होता आया है। जूठ के रास्ते

 पर चलने वाले अथवा झूठ बोलने वाले सत्य के पक्ष का समर्थन करने वालों का विरोध करके अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। इस प्रकार के लोगों को थोड़ी बहुत सफलता चाहे भले ही मिल जाए, पर अन्त में सत्य का पालन करने वालों की ही विजय होती है।

Post a Comment

0 Comments