मुहावरों और कहावतों (लोकोक्तियों) में अन्तर स्पष्ट कीजिए।

  मुहावरों और कहावतों (लोकोक्तियों) में अन्तर स्पष्ट कीजिए। 

मुहावरों और कहावतों में अन्तर

(1) मुहावरा पूर्णतः स्वतन्त्र नहीं होता है। अकेले मुहावरे से वाक्य की पूर्ति नहीं होती है, जबकि कहावत अकेले ही वाक्य का निर्माण कर सकती है।

(2.) मुहावरे का प्रयोग वाक्य में भाव को उद्दीप्त करने हेतु किया जाता है, जबकि कहावत का प्रभाव पाठक पर अमिट होता है। क्योंकि कहावत सत्यता और लोक प्रचलित शब्दों में होती है।

(3) मुहावरा किसी वाक्य अथवा वाक्यांश के साथ जुड़कर अपना भाव प्रकट करता है जबकि कहावत की वाक्यांश या वाक्य की पूर्ति हेतु आवश्ययकता नहीं होती है।

 (4) मुहावरा छोटा होता है जबकि लोकोक्तियाँ दीर्घ और भावपूर्ण होती हैं।

(5) मुहावरे का प्रयोग भाषा में चमत्कार प्रदर्शन हेतु होता है, जबकि लोकोक्तियाँ उसमें स्थिरता लाती हैं।

Post a Comment

0 Comments